#सुरक्षा गार्ड के दुर्व्यवहार से पीड़ित मरीज ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार#

आए दिन सुरक्षा गार्ड्स द्वारा जिला अस्पताल में आए हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ना की घटना हो रही है।

आजमगढ़, शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी निवासी प्रभात सोनकर पुत्र अवधेश सोनकर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी तबीयत खराब होने से वह मंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवाता है। उसका इलाज अस्पताल के चिकित्सक डॉ संतोष गुप्ता कर रहे थे। उनका कुछ दिन पूर्व स्थानांतरण हो जाने पर वह डाक्टर कन्नौजिया व संजय गोंड के पास गुरुवार को गया था। इतने में अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड राकेश बहादुर सिंह निवासी हीरा पट्टी थाना कोतवाली और अन्य सुरक्षा गार्ड्स द्वारा आकर उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का देकर अस्पताल से बाहर निकाल दिये। इस घटना से आहत पीड़ित ने सीएम से न्याय की गुहार लगायी है। जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स द्वारा जिला अस्पताल में आए हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ना की घटनाएं आम होती जा रहे हैं।