#शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत कराने हेतु बैठक कर आन्दोलन की रणनीति तय की गयी#
बलिया। 13 दिसम्बर 2024 को गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों व अभिभावकों की बैठक बलिया माॅडल तहसील कम्पनी बाग के समीप की गयी। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि मा. रजनीश चन्द्र विशेष सचिव उ0प्र0 शासन समाज कल्याण अनुभाग-3, लखनऊ शासनादेश सं0-3497/26-3-2024-3(28)/78 दिनांक 02 दिसम्बर 2024 द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी लेखपाल व तहसीलदारगण द्वारा शासनादेश की घोर अवमानना/अवहेलना करते हुए गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक निर्गत कराने की मांग को लेकर 18 दिसम्बर 2024 को बलिया जिलाधिकारी महोदय को गोंड छात्र-नौजवानों की तरफ से एक पत्रक ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैंठक में प्रमुख रूप से आॅल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शाह, लल्लन जी गोंड, रामनिवास गोंड, सुरेश शाह, कन्हैया गोंड, सुचित गोंड, श्रीभगवान गोंड, विशेश्वर गोंड, शिवजी गोंड, ओमप्रकाश गोंड, कृष्णकान्त गोंड, अरविन्द गोंड, महेन्द्र गोंड, कृष्ण कुमार गोंड, शंकर गोंड, छोटेलाल गोंड, गोंगपा के जिला संरक्षक सुचित गोंड, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, प्रदेश महासचिव गोपाल जी खरवार, लखन गोंड, ऋतिक शाह, अवधेश गोंड रहे तथा अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए आन्दोलन की रणनीति तय किये।