#UP: शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस को देख दबंगों का खौल उठा खून, जमकर की पिटाई; जान से मारने की धमकी#

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने हमला कर दिया। उनके द्वारा पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, तीन दिसंबर को छतवारा गांव की कलंदर बस्ती निवासी सिराजुल निशा ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुहम्मद शहादत, मुहम्मद सगीर उर्फ दीपू, तसौवर, मोहम्मद अकबर और अमीला द्वारा दो दिसंबर की शाम करीब सात बजे उसकी बाउंड्री को तोड़कर उसमें लगा 10 हजार रुपये का गेट चोरी कर लिया गया। इस घटना की जांच के लिए शाम को करीब पांच एसआई राजबिहारी सिंह सिपाही सद्दाम हुसैन के साथ जांच करने के लिए आरोपी के घर पहुंचे। पुलिस वालों को देखते ही आरोपी बौखला गए।

गाली देते हुए पुलिस पर हमलावर हुए आरोपी

आरोपी गाली देते हुए पुलिस वालों पर हमलावर हो गए। हमराह आरक्षी सद्दाम हुसैन को पास में रखी चौकी पर गिरा कर मारने लगे तथा दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिसकर्मी जान बचाकर मौके से लौट गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने एसआई की तहरीर पर पांचों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

क्या बोले एसपी सिटी
सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव की कलंदर बस्ती में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी। वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। शेष तीन लोगों की तलाश की जा रही है