#शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने गरीब मरीजों के इलाज वा गरीब बच्चियों की शादी कान की मशीन के लिए चेक द्वार पांच लाख अड़तीस हज़ार तीन सौ रुपए( 538300)आर्थिक मदद की#

समाजवादी पार्टी के नेता वा विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने 27/10/2024 से 06/11/2024 तक अपने आजमगढ़ आवास से ज़िले के विभिन्न गांव वा क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज वा गरीब बच्चियों की शादी कान की मशीन के लिए चेक द्वार पांच लाख अड़तीस हज़ार तीन सौ रुपए( 538300)आर्थिक मदद की
वाहीं शाह आलम गुड्डू जमाली ने ये कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा । क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है, मैं जब राजनीत में नहीं भी था तब भी गरीबों असहायों की मदद करता रहता था आज मैं जो कुछ भी हूं इन्हीं की दुआओं (आशीर्वादों)की बदौलत हूं |मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा, एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है! उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह,(ईश्वर),का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते है
चेक पाने वालों के नाम निम्न हैं
(1)गणेश राजभर 15हज़ार मुबारकपुर( 2) संजय राम 5हज़ार मुबारकपुर,(3), मोहम्मद शाहिद 10 हज़ार इब्राहिमपुर,(4)दूधिया देवी 6हज़ार इब्राहिमपुर(5)अजमल खान 10 हज़ार आजमगढ़,(6,)शाजिया खातून 15 हज़ार धर्मूनाला,(7)शमशाद अहमद 10 हज़ार मुबारकपुर,(8)सुमित्रा देवी चंद्रजीत 10 हज़ार काजीपुर,(9)एक़्लाक 15 हज़ार फखरुद्दीनपुर,(10)बिरजू 5हज़ार तुलसीपुर,(11)आशा वर्मा 15 हज़ार बाजबहादुर,(12)राम ध्यान 10 हज़ार डालियां,(13)जंग बहादुर पाण्डे 5हज़ार जहानागंज, (14)धनवंतरि 5हज़ार जहानागंज,(15) केदार राजभर 5हज़ार मुबारकपुर,(16) शबाना खातून 10 हज़ार खैराबाद,(17 )रजिया खातून 10 हज़ार जयराजपुर,(18)सलाहुद्दीन 10 हज़ार देवकली तारन,(19) रूबी 10 हज़ार जालंधरी,(20)सितारा 10 हज़ार खोजौली,(21)रजिया खानम पत्नी मोहम्मद जैद 10 हज़ार अकबरपुर,(22)मोहम्मद इज़हार 7हज़ार ग़ज़हदा,(23) तबस्सुम बनो पत्नी शाह आलम 50 हज़ार पंचखोर मन्दुरी,(24)शमीम 10 हज़ार मंगरवाँ,(25) समसा 5हज़ार ,(26)मोहम्मद उबैद 5 हज़ार बाजबहादुर,(27)राज कुमार कान की मशीन 5300 नैठी,(28) जहांगीर अहमद 10 हज़ार गुलामीपुरा29) अबुशैब 20 हज़ार मुबारकपुर,(30)अजिमा खातून 15 हज़ार मुबारकपुर,(31)मैमुनिशा 10 हज़ार मुबारकपुर,(32)मुख्तार अहमद 10 हज़ार मुबारकपुर, (33)जाबिर 7 हज़ार गजहड़ा,(34)मोहम्मद हम्माद 10 हज़ार मुस्तफाबाद,(35) राज नारायण यादव 25 हज़ार दुर्वासा,(36)नूरसबा नजमुद्दीन 10 हज़ार बम्हुर,(37) तपेश्वर राजभर 10 हज़ार मऊ (38)रुबिया बनो 10 हज़ार मगरावाँ ,(39)अस्लम 10 हज़ार मंगरावाँ,(40)रूप चंद यादव 7 हज़ार बसौधा,(41)शहनाज़ जहीर 10 हज़ार जमालपुर,(42)सुब्हान 10 हज़ार पातींबुजुर्ग,(43)मोहम्मद अहसान 7 हज़ार पारीपट्टी,(44,)वीरेंद्र राम 10 हज़ार अबदोपुर,(45 )मैमुन्निसा पत्नी भोला 7 हज़ार भुजही,(46) रजिया 10 हज़ार मुस्तफाबाद,(47) मनीष मौर्य 7 हज़ार काजीपुर,(48)हरिलाल यादव 7 हज़ार सुराही,(49)मोहम्मद सैफ (साफिया) 10 हज़ार कटरा आजमगढ़(50)फरीदा खातून वसीम 10हज़ार जलंधरी (51) हाजरा इरफान 10 हज़ार विधानसभा मुबारकपुर(52) अमीना नौशाद 10 हज़ार मुबारकपुर