*आखिर कोई तो बात होगी पूजा यादव में….*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया भरोसा*
*कृष्णा पंडित की कलम से*
वाराणसी चुनावी सरगर्मी बढ़ती बुखार जहां पारा चरम पर है वही पार्टी पदाधिकारी और दल बदलू भी टिकट की जद्दोजहद में बनारस से लखनऊ की गति और दौरा बढ़ाते हुए अपनी किस्मत आजमाने के लिए दो-दो हाथ करने में जुट गए जहां प्रदेश में वर्तमान में भाजपा की सरकार और विपक्ष में समाजवादी पार्टी जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है वही वाराणसी विधानसभा का सबसे मशहूर विधानसभा कैंट जहां सबकी नजर सपा के आने वाले प्रत्याशी के ऊपर टिकी थी !
*आखिर कौन होगा कैंट से सपा का दावेदार*… पूजा ने मारी बाजी
शाम दंड नीति भेद आज राजनीति में सफलता के लिए बेहद आवश्यक है कहा जाता है कि यदि आप वर्तमान की राजनीति में अपनी मौजूदगी और प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करना चाहते हैं तो आपको कई विशेष बातों पर निश्चित और शुद्ध रूप से बल देना होगा जैसे जनमानस की भावनाओं का सम्मान पार्टी समर्थित अधिनियम का पालन करना लोगों के प्रति अपार श्रद्धा पूर्ण विश्वास और लड़खड़ाते कदम को भी संभालने की आदत यह आपको एक मजबूत राजनीतिक चेहरा बनाने के लिए बेहद जरूरी है जहां वाराणसी में समाजवादी पार्टी द्वारा अनेकों लोगों द्वारा आवेदन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दरबार में अपनी अपनी गुहार लगाई गई वही सूत्रों के मुताबिक सशक्त महिला पूजा यादव जिसका वर्तमान निश्चय ही तेजस्विनी के रूप में देखा गया लॉकडाउन में भी यह महिला प्रत्याशी लोगों के लिए गली गली मोहल्ला मोहल्ला अपनी भरपूर सहयोग के साथ धीरे धीरे कर मशहूर होती गई जब कभी भी पार्टी की तरफ से सरकार का विरोध की बात आई तो पहली पंक्ति में खड़ी होकर सशक्त महिला होने का गौरव पूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया यही नहीं स्मृति ईरानी जैसी नेत्री को चूड़ी भेंटकर पूजा यादव ने मीडिया में भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरने का काम किया धीरे धीरे कर पूजा की कारवां बढ़ता चला गया इसके पहले पूजा महिला महानगर अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यभार के प्रति समर्पण और लोगों में प्रख्यात रही जनमानस की भावना और लोगों की सहेली बन कर घरेलू महिलाओं के साथ भी पूजा ने बखूबी से अपने कर्तव्य का पालन किया वाराणसी में नेत्री के रूप में पूजा विगत कई वर्षों से समाजवादी समर्थित विचारधाराओं से प्रेरित रही और अपने उद्देश्य के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ जुटी रहे जिसका यह नतीजा है कि दर्जनों दावेदारों के बीच में पूजा ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपनी मौजूदगी के साथ टिकट लेकर बरसों से चली आ रही भाजपा की कैंट विधानसभा सीट पर दखल सेंध लगाने के लिए निकल पड़ी व विजय कामना के साथ हुंकार भर दिया अब देखना है कि आगे इस साहसी महिला को जनमानस का कितना समर्थन मिलता है और विजय की रथ में कितना सहायक होता है !