#रोटरी क्लब बरेली साउथ का 38 वा विराट दशहरा मेला आज शुरू होगा सांय 5:00 बजे से#

बरेली
रिपोर्ट-सुमित श्रीवास्तव

रोटरी क्लब बरेली साउथ का 38वा विराट दशहरा मेला आज से बरेली का मेला ग्राउंड में शुरू होगा। रोहिलखंड मंडल में लगने वाला यह सबसे बड़ा मेला है । मेले में प्रवेश के लिए सर्किट हाउस चौराहा, और बिजली घर रोड दोनों ओर से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं । मेले के प्रथम दिन मेले का शुभारंभ रमित शर्मा आई पी एस एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के द्वारा किया जाएगा ।

दशहरे मेले में आज जूनियर, सीनियर ग्रुप फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां मेला प्रांगण में ही ली जाएगी । इसके उपरांत डांस बरेली डांस का जूनियर और सीनियर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसके ऑडिशन पूर्व में किया जा चुके हैं ।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जग प्रवेश ,आई ए एस, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया जाएगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज जाल मशहूर बैंड अपनी प्रस्तुति देगा । इसमें गीत, संगीत, डांस और मनोरंजन का भरपूर तड़का बरेली वालों के लिए लगेगा।
मेले में उच्च स्तरीय खाने पीने की स्टॉल लगाए जा रहे हैं । मेले में बच्चों के लिए विशेष आकर्षण किट जोन बनाया जा रहा है । मेले को सफल बनाने के लिए मेला डायरेक्टर अजय जसोरिया, सह मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल, सह मेला डायरेक्टर विभोर अग्रवाल, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव हिमांशु कौशिक, कोषाध्यक्ष विभोर भारतीय, विशाल अरोड़ा, रोहित जिंदल, अनिल अग्रवाल, राजीव बूबना, घनश्याम खंडेलवाल, संदीप मेहरा, रवि प्रकाश अग्रवाल, हरीश मलिक, मुकेश खंडेलवाल राजीव तनेजा अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं ।

मेले की शुरुआत ब्रह्मदेव महराज की पूजा से

बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगने वाले विराट दशहरे मेले की शुभारंभ से पूर्व आज ब्रह्मदेव जी का पूजन मेला डायरेक्टर अजय जसोरिया, सह मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल, सह मेला डायरेक्टर विभोर अग्रवाल के द्वारा किया गया । पूजन के दौरान मुकेश खंडेलवाल, संदीप मेहरा, हरीश मलिक, राजीव बूबना, मौजूद रहे । पूजन पंडित कमलेश शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया ।