लॉरेंस विश्नोई की हत्या करने वाली लिस्ट में मुंबई के एक कॉमेडियन का अगला नंबर है, ऐसा जांच एजेंसियों को सूचना मिली है उसके बाद से मुनव्वर फारुकी का नाम सोशल मीडिया पर उछाला जा रहा है खासकर लॉरेंस विश्नोई की नई नई औलाद जश्न मना रही हैं और उम्मीद लगा रही हैं कि मुनव्वर फारुकी की हत्या होगी इतना सब कुछ हो रहा है कातिल कत्ल करने के बाद जिम्मेदारी भी ले रहा है और उससे प्रेरित होकर देश के लाखो करोड़ों युवा उसे अपना आइडियल मानकर क्राइम माइंडसेट होते जा रहे हैं और शासन प्रशासन शांत है जेल में विश्नोई को तमाम सुविधा उपलब्ध है कि वो जेल से अपने शूटरों को आपरेट कर रहा है और उसपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होगी मतलब ये सब जो टार्गेट किलिंग हो रही है और आगे भी होगी इसका मास्टरमाइंड कोई सियासी आदमी है