#पेटेंट दवा कंपनियों को सीज करे भारत सरकार#

रिपोर्टर रोशन लाल

मऊ जिला के घोसी तहसील क्षेत्र मे दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक एस, बी, मेडिसीन सेंटर नरोखर पोखरा पर अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आनलाइन सप्लाई करने वाले कंपनियों के विरोध में त्योहार बाद दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जब से बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे एमा जान, फ्लिप कार्ड, स्नैपडील या और भी बहुत सी हैं जो छूट का लाभ देकर नकली दवा एवं और भी बहुत सारे सामान सीधे सप्लाई देकर लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं, और लोग छूट के लालच में आकर फसते चले जा रहे हैं जिससे सभी व्यापारी परेशान हैं पूरा का पूरा मार्केट में सन्नाटे जैसी स्थिति बनी है, बड़ी से बड़ी कंपनियों की दवा जांच में फेल हो गई लेकिन इन कंपनियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने कहा कि भारत सरकार इन कंपनियों पर अविलंब कार्यवाही करे नहीं तो इनकी नकली दवा लोगों की मौत का कारण बन जायेगा, सचिव रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार आनलाइन दवा कंपनियों पर भी अविलंब कार्यवाही करे नहीं तो छूट के लालच में लोग और भी बीमार पड़ते जायेंगें और साथ ही साथ आनलाइन सप्लाई करने वाले कंपनियों पर रोक लगा दे क्योंकि सभी व्यापारी वर्ग अपनी दुकान खोलकर भी खाली बैठा है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि अगर इन कंपनियों पर लगाम नहीं लगाया गया तो व्यापारी वर्ग आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे, नए सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,बैठक में अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, संरक्षक तीर्थराज सिंह, सचिव रमेश चंद्र सिंह, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष, रवींद्र विश्वकर्मा, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सुनील मिश्रा, सूरज मिश्रा, साजिद खान, दीपक कुमार, सहित सभी सदस्य गण मौजूद रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।