पेट्रोल और सीएनजी पंप लगाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक मॉड्यूल के तीन शातिर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने सीएनजी पंप स्थापित करने के नाम पर एक व्यवसायी से 2.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी।
आरोपितों के विभिन्न बैंक खातों में जमा 1.79 करोड़ रुपये फ्रीज करा दिया है। इनके घरों से 60 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल, सिम कार्ड, फर्जी आईजीएल पत्र, एनओसी, चालान, एरिया ब्लॉकिंग फीस प्रमाण पत्र आदि जब्त किए गए हैं।