#आजमगढ़ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत महोत्सव में राजेश मिश्रा को तबला सम्राट की उपाधि से गया नवाजा#

आजमगढ़ हरिऔध कला भवन में चल रही दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत महोत्सव में राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव/निदेशक अरविंद चित्रांश के द्वारा निर्देशन मे नाटक “बिटिया की विदाई “का सजीव चित्रण किया गया जिसमें जिले के कलाकारों की प्रस्तुति अति सराहनीय रही और गायन की प्रस्तुति में वीरेंद्र भारती महुआ चैनल ,विजय बागी वाराणसी, अरविंद शर्मा मधुकर, राजेश रंजन, रवि पांडे, सांवला जी, आदर्श मिश्रा, हृदय मिश्रा ,सौरभ श्रीवास्तव ,हिमांशु मिश्रा, सपना बनर्जी, बरखा मिश्रा रोशनी गौड़ आदि लोगों ने अपनी प्रस्तुति दिए और सम्मान प्राप्त किया! जिसमें मुख्य रूप से संगीत संयोजन का कार्यभार अमित ओझा जी ,विशाल जी, राजेश मिश्रा हरिहरपुरी’ जी, दीपक गौड़, और बंटी जी ने संभाला और जिसमें हरिहरपुर के वरिष्ठ कलाकार पंडित राजेश मिश्रा को संस्थान द्वारा तबला सम्राट की उपाधि से नवाजा गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मॉरीशस से आई हुई सरिता बुद्धू की अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार निदेशिका, माननीय श्री पीयूष मोर्डया जी अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, डीआईजी वैभव कृष्ण जी आजमगढ़ ,विशिष्ट स्थिति माननीय श्री दिनेश लाल निरहुआ पूर्व सांसद आजमगढ़ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर निर्मल श्रीवास्तव जी और कार्यक्रम का संचालन श्री हरि प्रसाद सिंह जी गोरखपुर ने किया

संवाददाता अमित खरवार