रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद के बिलरियागंज में पुरानी चौक पर स्थित पक्का पोखरा पर जीउतिया पर्व मानने वालों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।जैसे ही बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे हैं, हर घरों से ढोल तासा बाजा के साथ हाथों में फल की सजी हुई थाली लेकर महिलाएं और बालिकाएं तथा घर के बच्चे खुशियों से उछलते कूदते गीत गाते पक्का पोखरा तक पहुंचे, जहां पर जाकर बाजार की महिलाएं गोठ पर बैठी। इसी गोठ में डॉक्टर सरिता बुद्धू भी हीरा शर्मा के साथ बैठी।और बैठकर उन्होंने देखा कि भारतीय महिलाएं अपने परंपरा के तहत किस तरह से जिऊतियां का पर्व मना रही हैं। उन्होंने बड़ी ही बारीकी से एक-एक चीजों पर ध्यान दिया जो बातें नहीं समझ में आ रही थी उस बात को वह मास्टर हीरा शर्मा से पूछ कर अपनी नोटबुक पर लिख रही थीं। उसके बाद उन्होंने जिऊंतिया पर्व के बारे में गोठ पर ही बैठकर हीरा शर्मा से एक एक जानकारी प्राप्त करके अपने नोट बुक में लिखा।
जब उनसे मीडिया द्वारा पूछा गया कि यह पर्व आपको कैसा लगा, तब उन्हें बताया कि बहुत ही अच्छा लगा अति सुंदर लगा। कम से कम इसी के बहाने गांव की महिलाएं एक साथ बैठकर आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर जिऊंतिया का पर्व तो मना रही हैं।इसी बहाने धार्मिक कार्य भी हो रहा है,और साथ ही साथ दिमाग से टेंशन भी दूर हो रहा है।इस तरह का पर्व होना चाहिए जिसमें घर की महिलाओं को आजादी मिले और वह आराम से एक दूसरे के साथ बैठकर अपनी बात साझा कर सकें।