#वाराणसी जिले में जगह-जगह छोटे बच्चे जिनकी पढ़ने लिखने की उम्र है वह या तो पैसा मांगते मिलेंगे या फिर कोई काम करते हुए मिलेंगे#

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी जिले में जगह-जगह छोटे बच्चे जिनकी पढ़ने लिखने की उम्र है वह या तो पैसा मांगते मिलेंगे या फिर कोई काम करते हुए मिलेंगे यह लड़का जो आइसक्रीम खा रहा है यह लड़का जूता पोलिस करता है इसका नाम विशाल है कैंट स्टेशन क्षेत्र में इसकी माता दादी भी रहती हैं या रात्रि 10:45 पर नगर निगम पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर यह लड़का घूम घूम कर जूते पॉलिश कर रहा है इससे पूछने पर उसने बताया की पिताजी नहीं है और कोई सहारा नहीं है हम ही दिन भर में 300 ढाई सौ रुपए पॉलिश कर कर कमाते हैं और वही पैसा से घर का खर्च चलता है यही हाल सिगरा थाने के सामने पार्क के अंदर कुछ छोटे बच्चे मिल जाएंगे जो लोगों से पैसा मांगते हैं मिलेंगे अक्सर उनके माता-पिता उसी में कभी-कभी बिताते रात भी यही हाल वाराणसी सिटी में कई जगह देखने को मिलता है सरकार की इतनी योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार योजना जिला प्रशासन के पास क्या इन लोगों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है तो जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चे पैसे मांगते फिर रहे हैं उनकी शिक्षा दीक्षा तो है ही नहीं आखिर क्या होगा इनका भविष्य क्या यह देश के भविष्य नहीं है है लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहीं है सरकार के के पास कोई टाइम नहीं है प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र में थोड़ा घूम कर देख ले की कहां-कहां क्या हो रहा है ज्यादा ना जाए वह कैण्ट स्टेशन के आसपास रोडवेज चौकी के आसपास इंग्लिश लाइन के आसपास और ब्रिज के आसपास काफी कुछ मिल जाएगा देखने को
संवाददाता तौफीक खान वाराणसी