हैवलॉक चर्च में आगरा कैंट यूथ डे बनाया गया इस अवसर पर चर्च में आगरा टूंडला अलीगढ़ मथुरा हाथरस मेरठ के बच्चों ने भाग लिया हैवलॉक चर्च के फादर एचडी गिल ने प्रोग्राम का शुरुआत की प्रोग्राम की शुरुआत प्रार्थना से की गई जिसमें बाहर से आए गए बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना की गई यूथ के प्रेसिडेंट रोबिन ने सभी आए बहार के बच्चों का माला पहनकर स्वागत किया गया जिसमें उनका सहयोग महिमा लाल रोहन सैमुअल पल्लवी कंफर्ट रिचर्ड प्रार्थना लाल अभिषेक कंफर्ट उपस्थित रहे बाहर से आए हुए बच्चों को उपहार भी बांटे गए तथा समाज के प्रति अपना योगदान देने के लिए विशेष प्रार्थना कि इस अवसर पर चर्च में बड़ी ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था बाहर से आए हुए बच्चों के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया इस अवसर पर मीडिया
आगरा से संवाददाता अर्जुन सिंह की रिपोर्ट