#बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा करने के बाद जन समस्याओं से निपटने के लिए आपस में मंथन करते भाजपा नेता सर्वेश सिंह टीपू#

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक अंतर्गत स्थित देवरांचल एरिया में बाढ़ का प्रकोप छाया हुआ है। इसमें गरीब मजदूर किसान काफी प्रभावित हैं। सरकार की तरफ से हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है और खाद्य सामग्री तथा जरूरत के सामान भी बांटे जारहे हैं। इसके बाद भी आवश्यकता अनुसार लोगों की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही है। यह बात उसे समय सामने आई जब भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता समाज सेवी सर्वेश सिंह टीपू ने अपने दल बल के साथ बाढ़ पीड़ित एरिया का दौड़ा किया फिर इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ बैठकर समस्याओं पर मंथन किया। मंथन की कड़ी में चांद पट्टी स्थित कोटेदार संघ के अध्यक्ष शाह आलम के प्रतिष्ठान पर बैठकर आपस में लोगों ने विचार किया कि बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याओं से कैसे निपटा जाए। और उनकी जरूरत को कैसे पूरा कर किया जाए । इसके लिए एक रणनीति बनाकर गरीब मजदूर किसान की आवाज को सरकार तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा समाज से भी सामाजिक लोगों से सहयोग लेकर जरूरतमंदों की जरूरत पूरी की जाएगी। इस मौके पर महान समाजसेवी संतोष सिंह टीपू और चांद पट्टी ग्राम प्रधान मोहम्मद तहसीम तथा समाजसेवी राजू मिश्रा हाशिम प्रधान वीरेंद्र सिंह कुर्बान शाहनवाज फकीर चंद नीरज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।