

गाजियाबाद। उत्तराखंड के मसूरी घूमने आ रहे गाजियाबाद के पर्यटकों का वाहन देहरादून – मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 6 लोग सवार थे।
मसूरी के फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया की दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल भेज दिया है। नाम पता जुटाया जा रहा है।