#निर्माण के एक महीना बाद ही टूट गई नाली, गांव की जनता ठेकेदार को दे रही है गाली#

मामला आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक के हाजीपुर गांव का

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

हाजीपुर गांव के पटना मोहल्ले में लोगों के घर की जल निकासी के लिए प्रधानी कोटे से लगभग एक महीना पहले नाली का निर्माण हुआ था, जो सही तरीके से एक महीना भी नहीं चली और टूट कर तीतर भीतर हो गई। जिससे नाली का गंदा पानी बहकर लोगों को खेतों में जमा होकर सड़ रहा है और गंदगी पैदा कर रहा है। जिस गंदगी से भयंकर बीमारी फैलने की आशंका है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। गांव की जनता का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा जो कार्य कराया जाता है वह मानक के अनुरूप नहीं होता। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी काम सही है। जब ईट के के बारे में पूछा गया की नाली में ईट सेमा लगा है,तो प्रधान ने कहा कि ईट सेमा नहीं मीठा है। और पूरी तरह से गुणवत्ता है।