रिपोर्टर रोशन लाल
सिविल कोर्ट में जमीन का मामला विचाराधीन है, फिर भी उसे कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य की कवायद चल रही है।
रौनापार थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है विवादित जमीन ।
उपरोक्त आरोप लगाते हुए सुहेल अहमद पुत्र फरीद निवासी ग्राम रौनापार आजमगढ़ ने तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे से लिखित सिकायत किया कि प्रार्थी का भाई सहाबुद्दीन गाटा संख्या 165 में जबर्दस्ती हड़पने की नियत से उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।मना करने पर मारपीट व फौजदारी पर उतारू है।
तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने राजस्व निरीक्षक रौनापार को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
प्रार्थी सुहेल अहमद का कहना है कि पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से उक्त जमीन को कब्जा किया जा रहा है।जब कि थाने और तहसील का कई बार चक्कर लगा चुके हैं।
इसी तरह से जमीनी विवाद बड़ा रुप धारण कर लेती हैं।
इस मामले को लेकर पीड़ित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने को विवश हैं।