भूमि को राज्य सरकार में निहित करने की मांग। आर्केडिया ग्रांट चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत धारा वाली में विवादित में भूमि जो राज्य सरकार द्वारा दोखम तिब्बत फाउंडेशन तिब्बती समाज को दी गई थी इस भूमि को तिब्बती मूल के पदाधिकारी द्वारा एक भू-माफिया को बेच दिया गया है जबकि राज्य सरकार द्वारा निर्वाचित तिब्बती मूल के लोगों को बसने हेतु यह भूमि उपलब्ध कराई गई थी इस भूमि पर कई बार विवाद हो चुके हैं कई बार मारपीट भी हो चुकी है पुलिस प्रशासन को और जिला प्रशासन को यह संज्ञान में है इस भूमि को तिब्बती मूल के लोगों बेचने का अधिकार नहीं है इसी का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस भूमि को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन देकर राज्य सरकार में निहित करने की मांग की गई है वह इस भूमाफिया द्वारा उत्तराखंड में कई स्थानों पर विवादित भूमि की खरीद फरोखतो की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग व इस भूमि पर खेल मैदान हेतु आवंटित करने की मांग की गई इस अवसर पर मदन सिंह आशीष तोमर अजय गोयल महेश घोष विलोचन प्रसाद शर्मा जगदीश रतुडी अनीश भटनागर मधु प्रधान आशा भंडारी उषा गुरुंग कैलाश शाही देवेश्वरी देवी विजय यादव भगवती करण छेत्री मीणा उषा गुरुग मंगल गुरुंग आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे