रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने आज फिर तीसरे दिन बाढ़ प्रभावित परिजनों में राहत पैकेट वितरण कराया।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर घाघरा नदी से प्रभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों में आज समाजसेवी आशीष सिंह ,लखनऊ कोऑपरेटिव डायरेक्टर रामाश्रय राय ,प्रधान संघ अध्यक्ष हरैया उमेश चंद यादव ,शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव ने करीब 300 लोगों को बाढ़ राहत पैकेट वितरण किया ।
तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित सभी 18 गांव के हर घर को बाढ़ राहत पैकेट दिया जाएगा ।एक भी व्यक्ति या परिवार वंचित नहीं होगा। सभी लोग चिन्हित कर लिए गए हैं । बाढ़ प्रभावित 18 गांव के लगभग 3000 लोगों की सूची बनाई गई है।
युवा समाज सेवी आशीष सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा आपदा प्रभावितों में चाहे वह आग से हो या पानी से आपदा की तत्काल व्यवस्था कराई जाती है और इतनी जल्दी अब तक किसी भी सरकार में आपदा किट का वितरण नहीं किया जा सका है। जिसमें तहसील प्रशासन की सक्रियता के कारण सगड़ी विधानसभा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लगभग 3000 से अधिक पैकेट वितरण करने का लक्ष्य है ।आज सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा खास राजा में बाढ़ राहत पैकेट का वितरण किया गया ।
जिसमें सूर्यभान, फूल बदन, धर्मावतार, गुलाब ,परशुराम, लाल बहादुर, रामरति ,धर्मी, अजय, निर्मला ,लाली ,उषा ,अमरावती, अनिल ,सुनीता, शोभा, लक्ष्मण, केशवन, चंद्रदेव ,सविता, राधेश्याम ,अमरजीत, बालिका, प्रकाश, मंजू ,चंदा ,बदामी, गुड्डी, आदि को बाढ़ राहत कीट दिया गया ।ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि साहडीह में करीब 200 से अधिक लोग चिन्हित किए गए हैं ।जिनको बाढ़ राहत किट देना है। स्थानिक लेखपाल भास्कर राय और हीरालाल यादव उपस्थित रहे।