मेजर जनरल जी डी बक्शी रहे मुख्य अतिथि
आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सगड़ी विधायक एच एन पटेल और गोपालपुर विधायक नफीस अहमद सहित आदि लोगों ने उपस्थित होकर बढ़ाया मेला की शान
रिपोर्टर रोशन लाल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष में आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीवनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद के पास नत्थोपुर गांव में लगने वाला शहीद मेला 30 अगस्त को हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हो गया। यह मेला कारगिल शहीद राम समुझ यादव के शहादत दिवस पर लगता है। बताया जा रहा है कि राम समुझ के छोटे भाई प्रमोद यादव इस मेले मे प्रदेश के कोने कोने से शहीद परिवारों को बुलाकर सम्मानित करते हैं।और साथ ही साथ कार्यक्रम के लिए एक से बढ़कर एक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्कर्म प्रस्तुत कराया जाता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल जी डी बक्शी और कारगिल योद्धा वीर नायक दीप चंद ने कारगिल शहीद राम समूझ के जीवनी पर प्रकाश डाला जिसे सुनने के बाद दर्शकों की आखों में आशू आगाए।इस मौके पर सपा सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव सगड़ी विधायक एच एन पटेल,गोपाल पर विधायक नफीस अहमद अटराउलिया विधायक संग्राम यादव मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव सहित पूर्वांचल के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। सुरच्छा के लिए सगड़ी तहसील सर्किल की सभी थानों की फोर्स मौजूद थी।कार्यक्रम के अंत में मेला आयोजक प्रमोद यादव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।