#शेरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व#

गांव के छोटे छोटे बच्चे दिनभर खुशियों से उछलते कूदते हुए मंदिर की सजावट को देखने के लिए करते रहे ताक झांक

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आयोजक ओमप्रकाश तिवारी एवं समस्त परिवार, ग्राम वासियों एवं आस पास के क्षेत्रीय जनों की उपस्थि ति में धूम धाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
और भजन-कीर्तन विंध्याचल सेठ था उनकी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया।जिसे देखकर दर्शक भाव विहोरा होगए।रात्रि १२ बजे जैसे ही श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ लोग श्री कृष्ण भगवान का जयकारा लगाने लगे।इस गगन भेदी जयकारा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होगया।
श्री कृष्ण जी के जन्म के बाद भक्तों के बीच प्रसादी का वितरण किया गया।लोग प्रसाद लेकर अपने अपने घरों को रवाना हो गए।
इस मौके पर ओमकार तिवारी, मन्ना तिवारी, कन्हैया प्रसाद तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, पट्टू, हरिनारायण, जगदीश, रामानुज आदि लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।