#ग्राम प्रधान पर लगा आवास आवंटन में धांधली का आरोप#

ग्रामीणों ने बताया पैसा लेने के बाद भी नहीं दिए आवास
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ग्राम प्रधान बोले मेरे ऊपर लगा आरोप बे बुनियाद

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक अंतर्गत स्थित हाजीपुर देवरा के पटना बस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी आवास का आवंटन किया गया है। जिसे आवास मिला है वह लोग तो संतुष्ट हैं लेकिन जिसे आवास नहीं मिला है वह लोग असंतुष्ट हैं। इस संबंध में गांव की एक महिला ने जिला अधिकारी से जांच की गुहार लगाई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाअधिकारी के आदेश के बाद गांव में पहुंचे जांच करने बाल कल्याण अधिकारी आजमगढ़ जेई के साथ हरैया ब्लॉक से संबंधित सेक्रेटरी मौके पर पहुंचे जब बाल विकास अधिकारी ने आरोप लगाने वालों से पूछना चालू किया तो उसमें कुछ पुरुष और महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार आवास के लिए फॉर्म भरे और प्रधान जी को दे दिए तथा प्रधान जी ने आश्वासन दिया कि आपका आवास बन जाएगा लेकिन नहीं आवास बना और नहीं सुलभ शौचालय मिला। इस कारण बारिश के मौसम में किसी तरह से हम लोग अपना टाटी मंडई के अंदर गुर्जर बसर तो कर ले रहे हैं लेकिन शौच के लिए आज भी घर की बहन बेटियों को बाहर जाना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कत होती है। खासतौर से बरसात के इस मौसम में सांप और बिच्छू तथा जहरीले जंतुओं को काटने का डर बना रहता है। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि कुछ लोग ऐसे भी आवास पाने वालों में हैं जो विदेशों में रहते हैं। इस संबंध में जब जांच अधिकारी से पूछा गया कि आपने जांच में क्या पाया तो उन्होंने कहा कि अभी तो हम गांव की जनता से पूछताछ करके जा रहे हैं अभी सारे कागजात देखेंगे कि जिनके नाम आवास और शौच का पैसा निकला है वह कैसे निकला है और कहां गया है।जब तक सारी सच्चाई सामने नहीं आ जाती और सारा दस्तावेज सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं रहेगा। वहीं ग्राम प्रधान का भी आरोप था की जिन्होंने हमारी शिकायत की है जो जांच करा रहे हैं वह दूसरे जिले और दूसरे गांव के रहने वाले हैं। यहां आकर जमीन लेकर बस गए हैं।वह हमसे अनुचित कार्य करना चाहते हैं।हमउनकी डिमांड नहीं पूरी कर पा रहे हैं इसलिए उनके द्वारा हमारे ऊपर आरोप लगाकर जांच कराई जा रही है। अगर गांव का कोई भी व्यक्ति बता दे कि हम आवास और शौचालय देने के लिए पैसा लिए हैं तो हम सजा के लिए तैयार हैं।