कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी में शुक्रवार शाम को सैंज रैला सड़क मार्ग पर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. अगर बस पहाड़ी पर नहीं लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शाम के समय सैंज से रैला की ओर निगम की बस रवाना हुई. बस थोड़ी ऊपर पहाड़ी पर पहुंची, तो अचानक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो गया और बस पैरापिट को तोड़ते हुए, खाई की ओर लटक गई. पहाड़ी के किनारे पर अगर बस न रुकती, तो बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंज से भी काफी लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़कियों व शीशों को तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला गया.
*कुल्लू में एचआरटीसी बस पहाडीं पर लटकी*