#Stree 2 Box Office: पुरुषों पर भारी पड़ी ‘स्त्री’, 11वें दिन बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्मों को चटाई धूल#

15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का खुमार फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कमाई के मामले में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की ये मूवी हर रोज सुनामी ला रही है। वीकेंड पर एक बार फिर से स्त्री 2 के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है।

दूसरे शनिवार को धमाकेदार कारोबार के साथ स्त्री 2 ने नया रिकॉर्ड बना डाला  है और सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) और शाह रुख खान की जवान (Jawan) जैसी मूवी को पीछे छोड़ दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है कि दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई के मामले में स्त्री 2 ने कई बड़े-बड़े अभिनेताओं को मूवीज को धूल चटा दी है, जिसकी लिस्ट इस प्रकार है।

400 करोड़ पर स्त्री 2 की नजर

जिस तरह से रिलीज के 11वें दिन स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है। उससे ये कहा जा सकता है कि रिलीज के 12वें दिन ये मूवी करीब 40 करोड़ की कमाई कर सकती है और इसके साथ ही स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी। अब तक फिल्म का कलेक्शन 360 करोड़ हो गया है।