#मेरा पौधा मेरा भाई बहनों ने मांगी राखी की बधाई#

रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नए चौक पर स्थित न्यू लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय परिवार की तरफ से रक्षाबंधन को आने वाले दिनों में एक नए तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच 500 पौधों का वितरण किया गया साथ ही साथ विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर यह नारा बुलंद किया कि मेरा पौधा मेरा भाई और राखी के बदले राखी की बधाई के रूप में अपने छात्र रूपी भाइयों से वृक्ष लगाने की बात की, छात्रों ने भी इस बात को स्वीकारते हुए अपनी बहनों को संकल्प दिया कि हम आजीवन वृक्ष लगाते रहेंगे और उसकी रक्षा भी करेंगे साथ ही ही साथ अपनी बहनों की भी सुरच्छा करेंगे।
बताया जा रहा है कि
मेरा पौधा मेरा भाई के नारा को बुलंद करते हुए न्यू लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल बिलरियागंज में बच्चों के साथ-साथ पौधा लगाने और बच्चों को पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए वृक्ष को वितरित किया गया। इस शुभ बेला पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आजमगढ़ विभाग सद्भाव प्रमुख तथा लोक दायित्व के संरक्षक पवन कुमार सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से संतोष कुमार चौरसिया और समाजसेवी संदीप कुमार चौरसिया ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।