ब्लैकमेल के खेल में जाना पड़ा जेल
रिपोर्टर रोशन लाल
आजागढ़
रौनापार थाना क्षेत्र के सिवान गांव निवासी एक युवक द्वारा एक छात्रा को ब्लैक मेल के चक्कर में जेल जाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव की रहने वाली एक महिला ने रौनापार थाना क्षेत्र के ही सिवान गांव निवासी के एक युवक पर आरोप लगाते हुए एसपी और उपमुख्यमंत्री तथा संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि जब आरोपित युवक उसकी पुत्री के साथ अपनी बात नहीं मनवा पाया तो उसका फोटो गांव की गलियों में चिपकाकर और सोशल मीडिया पर दौड़ा कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं उसने आगे लिखा है कि उसकी पुत्री कुछ दिन पहले अपनी सहेलियों के साथ घूमने के लिए गोरखपुर गई थी। जहां उपरोक्त गांव का एक युवक अपनी मोबाइल से पीड़िता की बच्ची के साथ एक दूसरे युवक का फोटो खींचा फिर बाद में वह फोटो उसकी पुत्री को दिखाकर ब्लैकमेल करना चाह और कुछ शर्ते रखी। जब उसकी पुत्री नहीं मानी तो आरोपित युवक उसकी पुत्री का फोटो कुछ लोगों के व्हाट्सएप पर भेज कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसी बीच वह फोटो पीड़िता के गाने में किसी की दीवार पर चिपका मिला। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसकी मां काफी दुखी हुई और उसने पहले रौनापार थाना में में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जब वहां सुनवाई नहीं हुई तब वह मजबूर होकर न्याय के लिए आजमगढ़ पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाई। इसके अलावा उसने उपमुख्यमंत्री को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में जब आरोपित युवक के टेलीफोन नंबर पर संपर्क किया गया सच्चाई जानने के लिए तो आरोपित युवक का मोबाइल बंद बता रहा था।दूसरी तरफ जब रौनापार थानाध्यक्ष से संपर्क कियागया तो उन्होंने बताया कि आज ही मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है और आज ही गिरफ्तारी भी होगई है।और आरोपित युवक जेल जारहा हैं