रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के वरिष्ठ संरक्षक ब्रह्मदेव सिंह, मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेन्द्र गंगवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेना से सेवानिवृत्ति मेजर श्री मुसाफिर सिंह व विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। उसके बाद देशभक्ति के नारो से पूरा परिषद गूंजायमान हो गया।
छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी देशभक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें नृत्य, भाषण, कविता, पिरामिड, मंडला, योग, और नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियाँ शामिल थीं। बच्चों ने चख दे इंडिया, मेड इन इंडिया, शुभ दिन आयो जैसे गानों पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने झांसी की रानी का संघर्ष, स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष की आजादी में दिया हुआ बलिदान l, महात्मा गांधी जी का संदेश लोगों तक पहुंचाया। बच्चों ने अपने कार्यक्रम से अखंडता में एकता जैसे संदेश को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में सभी को एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
श्री मुसाफिर सिंह, जो कि एक सेवानिवृत्त सेना मेजर सूबेदार हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए देशभक्ति की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री शिव गोविंद सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ये आजादी हमे हमारे पूर्वजों के द्वारा बहुत त्याग के बाद मिली है शिक्षा में सही मार्गदर्शन देती है अतः शिक्षा के माध्यम से हमें इस आजादी के महत्व को समझते हुए इसका सही दिशा में उपयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नरेन्द्र गंगवार उपजिलाधिकारी सगड़ी को विद्यालय के संरक्षक ब्रह्मदेव सिंह ने अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट किया व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति मेजर मुसाफिर सिंह को संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती डॉली शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी की पंक्तियों भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है…को उद्धृत करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन निधात्री सिंह, वैष्णवी सिंह व अनन्या ने सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में किया। अतिथियों का नीलम चौहान व अंशु प्रजापति के मार्गदर्शन में दृष्टि शर्मा, मान्या श्रीवास्तव और आश्वी उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह, आकाश सिंह, शिवम् सिंह, आरती सिंह, सौम्या पाण्डेय, अनीता सिंह, सोनम सिंह, किशन मिश्रा, फहीम अहमद, सुप्रिया राय इंद्रजीत साहनी, रम्मन यादव सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।