आज़मगढ़|8 सितम्बर 2024 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय के निर्देशानुसार ज़िला/शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलंपिक से बाहर कराने का आरोप लगाते हुये दो सूत्रीय मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया और मांग किया कि विनेश फोगाट के विरुद्ध की गयी साजिश की निष्पक्ष जांच करायी जाय और विनेश फोगाट को न्याय दिलाया जाय।मीडिया से बातचीत करते हुये शहर कांग्रेस अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा विनेश फोगाट देश की गौरव है ऐसा प्रतीत होता है कि अंतिम समय में उन्हें गोल्ड से वंचित करने के लिये उनके विरूद्ध कोई गहरी साजिश रची गयी है। उनके परिवार ने भी साजिश का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने एक ऐसी पहलवान को हराया जो लगातार 14 वर्षों से जीत दर्ज कर रही थी। विनेश फोगाट ने तीन राउंड में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया था। फाइनल से मात्र 10 घंटा पहले विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ना बता कर उन्हे अयोग्य घोषित करना किसी बड़ी साजिस का संकेत है। यह भी गौर करने वाली बात है लगातार जीत रही विनेश फोगाट की जीत को कौन पचा नहीं पा रहा था। आईओए को इस मामले को मजबूती से चुनौती देकर देश की गौरव विनेश फोगाट को न्याय दिलाना चाहिये।ज्ञापन देने में सर्वश्री प्रमुख रूप से सर्वश्री कौशल कुमार सिंह (मुन्ना) , मुन्नू यादव, प्रदीप यादव,शीला भारती, मिर्ज़ा शान आलम बेग,कन्हैया राव,रामगणेश प्रजापति, तेजबहादुर यादव , शाहिद खान, मो. आमिर, रेयाज़ुल हसन, संदीप कपूर, मुन्नू मौर्य, मंत्राज यादव, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, श्यामदेव यादव, मोहम्मद अफजल, रामप्यारे यादव, बालचंद राम, प्रमोद यादव,उमेश गौतम, मीना देवी, प्रेमा चैहान, नामी चिरैय्याकोटी,राजिव यादव, रविन्दर यादव, शंभू शास्त्री, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, , समीर अहमद, मोहम्मद अफ़सार, वीरेंद्र चैहान, दीनानाथ, विनोद कुमार, सरफ़राज़ अहमद, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे!