आजमगढ़/महराजगंज। सावन के तीसरे सोमवार को जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सबसे ज्यादा भक्त महाराजगंज स्थित भैरो बाबा मंदिर पहुंचे। यहां लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। वहीं नगर से सटे भंवरनाथ मंदिर में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका और सुख समृद्धि की कामना की। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर रविवार को ही पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। बाबा भंवरनाथ मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था। सोमवार की भोर से ही यहां दर्शन पूजन करने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। जिसका परिणाम रहा कि मंदिर परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक लोगों की कतार लगी हुई थी। मार्टीनगंज के पातालपुरी धाम की महिमा अपरंपार है। यहां सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। भैरोबाबा मंदिर पर भी सोमवार को कांवरियों का जत्था बाबा का जलाभिषेक करता रहा। यहां भी दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा का दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचे। यहां दिनभर मेले जैसा दृश्य रहा। ऐसे में बच्चों ने भी आकर्षक खिलौनों की खरीददारी की और परिजनों के साथ शिव की आराधना की।
संवाददाता अशोक चौहान