#Ghaziabad Crime: जिला MMG अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, ऑटो में बैठी महिला को बेटा देकर पर्ची बनवाने गई थी मां#
सोमवार दोपहर जिला एमएमजी अस्पताल के बाहर से चार माह के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। महरौली से आई महिला ने बच्चा ऑटो में बैठी महिला को देकर अस्पताल में पर्ची बनवाने गई थी। ऑटो सवार महिला बच्चे को लेकर ऑटो में बैठ फरार हुई।कोतवाली में पीड़ित स्वजन देर तक बच्चा मिलने की आस में पुलिस के पास रहे। पुलिस का कहना है अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। महरौली निवासी कामगार विक्की कुमार की पत्नी सृष्टि सोमवार को अपने चार महीने के दुधमुंहे बच्चे निहाल के साथ जिला अस्पताल आई थीं। सोमवार दोपहर की है घटना सृष्टि के साथ पड़ोस में रहने वाली किशोरी कविता भी थी। बच्चे की दादी कविता का कहना है कि सृष्टि अस्पताल में अपनी समस्या को लेकर चिकित्सक को दिखाने आई थीं। दोनों दोपहर करीब डेढ़ बजे जिला एमएमजी अस्पताल के बाहर ऑटो से उतरकर अस्पताल में पर्ची बनवाने गई थीं।
महिला ने रोते हुए अस्पताल कर्मियों को बताई घटना
किशोरी कविता के कहने पर बच्चे को ऑटो में बैठी एक महिला को दे दिया। सृष्टि ने जैसे ही ऑटो की तरफ पलटकर देखा तो उन्हें ऑटो नहीं दिखाई दिया। बदहवास सृष्टि ने आसपास ऑटो को तलाश किया, लेकिन वहां भी नहीं दिखा। इसके बाद महिला ने जिला अस्पताल में रोते हुए कर्मचारियों को अपनी बात बताई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच करने के साथ ही अस्पताल के बाहर की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। देर रात तक पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी रही।
संवाददाता अशोक चौहान