#सपा नेता की भतीजी की पानी में डूबकर मौत#

अंबेडकरनगर। दिल्ली की राव आईएएस कोचिंग में पानी भर जाने से डूबकर जिन तीन छात्राओं की मौत हुई है। दिल्ली के राजेंद्रनगर में चलने वाली कोचिंग में कल देर शाम अचानक पानी भर जाने से हादसा हो गया था। पानी में डूबकर तीन छात्राओं की मौत हुई थी। एनडीआरएफ टीम ने तीनों शव बरामद कर लिए। इनमें से एक की पहचान अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर तहसील के हाशिमपुर बरसावां निवासी श्रेया यादव के तौर पर हुई है। श्रेया सपा प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थी। दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। मूसलाधार बारिश के चलते मुख्य रोड पर पानी भर गया और तल नीचे होने से ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सेंटर के बेसमेंट में भी पानी भरने लगा। इस दौरान पढ़ाई कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए सीढ़ी के रास्ते भागने लगे। इस बीच कई छात्र-छात्राएं वहां फंस गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। एक छात्रा की पहचान तेलंगाना की तान्या के रूप में हुई है। दो अन्य की भी पहचान हो गई है। इनमें नेविन डालविन और श्रेया यादव थी। नेविन केरल का रहने वाला था। वह जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था। करीब आठ महीने से वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। श्रेया यादव यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।