आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूरियापुर त्रिमुहानी बांका गांव के पास स्कूल जाते समय दसवीं का छात्र घाघरा नदी की छोटी शाखा में डूब गया । जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है । मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बांका बुढ़नपट्टी गांव निवासी शिवम साहनी उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र शंभू साहनी दसवीं का छात्र है जो मसूरियापुर स्थित चंद्रभानु इंटर कॉलेज में पढ़ता है । रोज की भांति शुक्रवार सुबह जब स्कूल जाने के लिए घाघरा नदी के छोटी शाखा के किनारे छात्रों के साथ आया तो नाव उस पार थी उम्र में सबसे बड़ा होने के कारण वह नाव लेने उस पार जाने लगा और पानी ज्यादा होने के कारण शिवम नदी में डूब गया । घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर अपने मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर रौनापार थाना प्रभारी व छात्र के परिजन पहुंचे । पुलिस ग्रामीण और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे छात्र की तलाश कर रही है । नदी में डूबे छात्र शिवम के पिता शंभूनाथ साहनी बड़े पुत्र संतलाल के साथ रोजी-रोटी के चक्कर में महाराष्ट्र के नासिक में रहते हैं । यह दो भाइयों और एक बहन में छोटा था । उसकी बहन सोनम और माता रूना का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसमें प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली है अगर प्रशासन द्वारा यहां कड़ी व्यवस्था की गई होती तो ऐसी घटना कत्तई नहीं घटती । स्थानीय पुलिस नदी में जाल डलवाकर गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे छात्र शिवम की तलाश में जुटी है ।
संवाददाता अशोक चौहान