बलिया : योगी सरकार पर भारी पड़े अपराधी, अपहरण का मुकदमा लिखना कोतवाल पर पड़ा भारी, राजनीतिक दबाव मे 24 घंटे मे छोड़नी पड़ी संजय सिंह को कोतवाल की कुर्सी, एक बार फिर खाकी को चुकानी पड़ी ईमानदारी की भारी क़ीमत, योगी सरकार से उठ रहा लोगो का विश्वास, कोतवाल का हटने से जिले मे तरह तरह की हो रही चर्चा।
शहर कोतवाल संजय सिंह हुए लाइन हाजिर।
शहर बलिया मे कोई बड़ी वारदात नहीं हुई लेकिन संजय सिंह जैसे कोतवाल का लाइन हाजिर होना चर्चाओ मे बना है। सूत्रों कि माने तो संजय सिंह को राजनीतिक दबाव के बावजूद कोतवाली बलिया मे संरक्षण प्राप्त दो दबंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा लिखना भारी पड़ा हुए लाइन हाजिर। मामला कुछ इस प्रकार है कि चित बड़ा गांव निवासी उद्देश्य गुप्ता का रजिस्ट्री कार्यालय से अपहरण कर 10लाख कि वसूली कर छोड़ने के बाद मामले को सही देख कोतवाल ने श्री गुप्ता कि तहरीर पर मुकदमा कायम कर कर्यवाही मे जुट गए। अब सबसे बड़ा सवाल जिस सरकार मे कहाँ जा रहा है कि अपराध मुक्त व्यवस्था है वहां आखिर अपहरण कि घटना लिखना कोतवाल पर भारी क्यों पड़ा।
रिपोर्टर : राजू गुप्ता