ब्यूरो रिपोर्ट अशोक चौहान
वाराणसी। यह जर्जर कमरा वाराणसी जिले के विकास खण्ड हरहुआ के ग्राम पंचायत भगवानपुर की निवासिनी रेनू देवी पत्नी संतोष कुमार का है। रेनू देवी का आवास सूची में नाम दर्ज था। परन्तु ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत से जिले की टीम के द्वारा एक कमरा पक्का एवं दो पहिया वाहन के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया । जबकि जो पक्का कमरा दर्ज वह कमरा अत्यंत जर्जर है कभी भी गिर सकता है बारिश के दिनो मे पूरे कमरे में पानी भर जाता है। एवं कमरे के जर्जर होने के कारण वर्षो से उसमे परिवार का कोई सदस्य नही रहता। उसी से सटे टीन शेड में परिवार के लोग रहते है जिसे अधिकारियों द्वारा दर्ज नही किया जाता है। जिले की टीम द्वारा दो पहिया वाहन दर्ज किया वह वाहन रेनू देवी के बेटे के नाम से क़िस्त पर लिया गया था। पीड़िता ने एक साल से अधिकारियों एवं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक प्रार्थना पत्र देकर न्याय के लिए गुहार लगाई परंतु कोई कार्यवाही नही किया गया।
संवाददाता अशोक चौहान