बलिया: #M.B.B.S की पढ़ाई यूक्रेन से पूरी कर वापस अपने वतन भारत लौटे बागी बलिया के लाल#

बागी बलिया के लाल डॉक्टर मोहम्मद यासीर रफीक पुत्र मोहम्मद अनिसुल हसन निवासी आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड एमबीबीएस M.B.B.S की पढ़ाई यूक्रेन से पूरी कर वापस अपने वतन भारत लौटे

बागी बलिया के लाल आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड वार्ड नंबर 2,बस स्टेशन गली के निवासी डॉक्टर मोहम्मद यासीर रफीक एमसीआई M.C.I का एग्जाम क्लियर कर अपने गृह जनपद बलिया का नाम रोशन किया।

बाहर देश यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद अपने देश भारत में डॉक्टर बनने के लिए और भारत का लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले भारत में एमसीआई का एग्जाम क्लियर करना पड़ता है जिसको डॉक्टर मोहम्मद यासीर रफीक पुत्र मोहम्मद अनिसूल हसन ने MCI एमसीआई एग्जाम क्लियर कर अपने परिवार व खानदान वालो का नाम रोशन किया।
परिवार वालो से लेकर मोहल्ला वालों में खुशी का माहौल।
बधाई देने वालो का तांता लगा