#आजमगढ़ दूसरे ही प्रयास में बने असिस्टेंट कमिश्नर#

ग्राम रामपुर में खुशी का माहौल एक दूसरे को खिलाई मिठाई

आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के रामपुर दरिया के रहने वाले अमित सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंकिंग में 23वीं रैंक पाकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयन हुआ। इनके पिता आद्या शंकर सिंह बहराइच जिले में कृषि विभाग में लेखाकार पद पर कार्यरत है। माता मीरा सिंह गृहणी है। बड़े भाई मानवेंद्र सिंह प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं दो बहने प्रिया सिंह और वंदना सिंह भी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। इनका प्राथमिक शिक्षा बहराइच में ही हुआ है इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा सीएमएस कॉलेज बहराइच से पास किया इसमें जिले में प्रथम स्थान रहा, इंटरमीडिएट की परीक्षा गांधी इंटर कॉलेज बहराइच से पास किया इसमें भी जिले में प्रथम स्थान रहे। इसके बाद नोएडा के गंगोतिया इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल में बीटेक किया अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी के माध्यम से श्रम और रोजगार मंत्रालय में असिस्टेंट कमिश्नर की पद पर चयन हुआ। गावं के मनोज सिंह,अजय सिंह , रामानंद सिंह संजय सिंह कपिल देव सिंह डब्लू सिंह,बबलू सिंह राजेश सिंह आदि ने घर जाकर बधाई थी।
संवाददाता अशोक चौहान