#नृत्य विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया#


Concepts behind Choreography
इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य उपस्थित रहे, जिन्होंने ‘Concepts behind Choreography’ विषय पर सुंदर व्याख्यान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य जी का अंगवस्त्र, माला तथा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया । विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य ने बताया कि किस प्रकार से रामायण तथा महाभारत की कथाओं पर आधुनिक कोरियोग्राफी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न प्राकृतिक तत्वों से संबंधित विषयों की कोरियोग्राफी पर भी अपने विचारों को व्यक्त किया, साथ ही कोरियोग्राफी के विभिन्न अर्थों से अवगत कराया और विषय विशेषज्ञ द्वारा किए गए विभिन्न विषय जैसे- श्रीखंडी, मून स्ट्रोक, आदि अद्भुत कोरियोग्राफी की डॉक्यूमेंट्री भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा घुँघरू की आवाज से संबंधित कोरियोग्राफी तथा नृत्य के माध्यम से संपूर्ण मंच के प्रयोग के विषय में जानकारी दी। अंत में विषय विशेषज्ञ गुरु पंडित असीमबंधु भट्टाचार्य द्वारा रामायण पर बैले की सुन्दर कोरियोग्राफी की झलक को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संकाय प्रमुख डॉ० संगीता पंडित, नृत्य विभागाध्यक्षा डॉ०विधि नागर, डॉ० दिपांविता सिन्हा रॉय, श्री प्रेमचन्द होम्बल, डाॅ० रंजना उपाध्याय, डाॅ० खिलेश्वरी पटेल, डॉ० माला होम्बल आदि संकाय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रंजना उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ० खिलेश्वरी पटेल ने किया।