जहरीले कचरे से बनी शराब पीकर गरीब कमजोर लोग बीमार हो रहे हैं *
पशु आहार के रूप में प्रयोग करके दुधारू पशुओं को बांझ बना रहा है जहरीला कचरा
टेडीमोड/ कौशांबी अवैध कारोबार का गढ़ बने कड़ा थाना क्षेत्र में आम जनता गरीब मजदूर के साथ-साथ जानवरों की सेहत से खिलवाड़ नही बन्द हो रहा है अब समझ में आया कि जिम्मेदारों की क्यों स्नेहिल मुलाकात होती है गिरधरपुर सातों में शराब फैक्ट्री से निकला जहरीला कचरा की सप्लाई बेखौफ हो रही है संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस अनजान बन रही है शराब फैक्ट्री से निकला जहरीला कचरा अवैध शराब बनाने में प्रयोग हो रहा है और यह शराब गरीब कमजोर तबके के लोग पीकर बीमार हो रहे हैं जहरीला कचरा कच्ची शराब बनाने के लिए अवैध भट्ठी संचालकों द्वारा खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है इन शराब भट्टी संचालकों पर भी आबकारी से लेकर थाना पुलिस कार्रवाई करती नहीं दिख रही है पशु आहार के रूप में प्रयोग करके दुधारू पशुओं को जहरीला कचरा बांझ बना रहा है
गौरतलब है कि जहरीला कचरा सप्लाई करने वाले लोग कड़ा धाम थाना क्षेत्र मे मोहम्मद निजाम गिरधरपुर गाढी कलाम सातों निवासी है जोकि प्रतिदिन ट्रकों से अवैध कचरा उतार कर खुलेआम बेच रहे है बीयर फैक्ट्रियों से निकले कचड़े को कड़ा थाना क्षेत्र में माफिया खपा कर मोटी रकम कमा रहे है। महज कुछ समय पहले कचरा खपाने की वीडियो वायरल हुई थी प्रशासन सब जानते हुए भी अंजान बना है प्रतिबंधित कचड़े को मवेशी खाकर बांझ हो रहे है और इसकी शराब पीकर गरीब कमजोर लोग बीमार हो रहे हैं प्रतिबंधित कचड़ा कड़ा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गाड़ी में तड़के से ही प्रतिबंधित शराब फैक्ट्री के निष्कासन जहरीले पदार्थ को 10 चक्के वाहन से उतारा जा रहा है धीरे-धीरे जहरीले कचरे के व्यापार में बड़ा रूप ले लिया है स्थानीय पुलिस के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी जहरीले कचरे के बिक्री की जानकारी से बखूबी परिचित है लेकिन कचरा बिक्री करने वाले लोगों से गहरे संपर्क के चलते कचरे की बिक्री रोकने का प्रयास पुलिस से लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं
रिपोर्टर…
धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार अखंड भारत संदेश टेढ़ी मोड़ शहजादपुर सिराथू जनपद कौशांबी 8400070190