#आजमगढ़ दो युवकों को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार#

आजमगढ़ रौनापार थाने की पुलिस रविवार को भैसाड़ गांव के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। यह सभी बदमाश शुक्रवार को दो युवकों को गोली मारकर बाइक आदि लूट ले गये थे।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक 22 जून को वादी सूर्यांशू चौरसिया पुत्र हरिप्रकाश चौरसिया निवासी ग्राम मोचीपुर लाटघाट थाना जीयनपुर ने थाना रौनापार पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21 जून को समय करीब 4 बजे दोस्तों के साथ लाटघाट बाजार से कुमुद सिंह महाविद्यालय मसूरियापुर नैनीजोर स्कूल पर बंट रहे सरकारी मोबाईल लेने हेतु गये थे। वापस आते समय रोहुवार अम्बेडकर मूर्ती के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आये जान मारने की नियत से अवैध असलहा से हमलोगों के ऊपर फायर कर दिये। जिससे मुझे पीठ में गोली लग गयी। जान बचाने के लिए इधर उधर भागे तो गाली गलौज देते हुए जान मारने की धमकी दी गयी। पुलिस केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश में जुट गयी।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 23 जून को थानाध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तों की तलाश में जुटे थे। पुलिस शाम को भैसाड़ गांव के पास से अमित यादव पुत्र लालचन्द यादव उपेन्द्र यादव पुत्र स्व0 ओमप्रकाश यादव .अजय यादव पुत्र अनिरुध्द यादव राहुल गोंड़ पुत्र केशव गोंड़ निवासीगण शाहडीह थाना रौनापार, अमन कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रामनगर कुकरौछी थाना रौनापार आशुतोष कुमार पुत्र कौशल कुमार निवासी ग्राम बनकटा बाजार गोसाई थाना रौनापार को गिरफ्तार कर ली।
अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई कुल 2000/- रुपये में से केवल 1210 /- रुपये व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल आदि बरामद हुई। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कहा कि रंजीश के चलते इस घटना को अंजाम दिए थे।