आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर काफी संख्या में समूह की पीड़िता महिलाएं पहुंची और बताया की हम सब का एक समूह है जिसकी प्रधान हम सब पीड़िता है हमारे ही गांव की माधुरी पत्नी सुरेश जो समूह के पैसों का लेनदेन करती है और सभी के पैसों को इकट्ठा करके बंधन बैंक बिलरियागंज आरवी एल बैंक जीयनपुर निडलैंड बैंक जियनपुर फाइनेंस व फ्यूचर बैंक बड़हलगंज गोरखपुर में जमा करती थी उपरोक्त बैंक के मैनेजर से माधुरी पत्नी सुरेश से अच्छे संबंध है हम सभी का पैसा उपरोक्त बैंकों में ही आएगा जिसको प्राप्त करने के लिए माधुरी कूटरचित तरीके से बैंकों के मैनेजरो को अपनी साजिश व प्रभाव में कर हम पीड़िताओ में से ज्ञानमती देवी से ₹20 हजार रुपए पत्नी कूवरू से 40 हजार रूपए ममता से 27 हजार रुपए लालती से 50 हजार रुपए साजिश करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जिसकी हम सभी को कोई जानकारी नहीं लगने दिया और करीब समूह की 15 महिलाओं से कुछ अन्य लोगों से लाखों लाख रुपये झांसा देकर धोखा देने की गरज से झूठ बोलकर कूटरचित तरीके से फर्जी केवाईसी बनाकर हम लोगों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सारा पैसा हड़प कर चोरी चुपके से कही भाग गई जब बैंक द्वारा वसूली आने लगी तब हम लोगों को यह जानकारी हुई कि उक्त माधुरी बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से हम लोगों का सारा पैसा हड़प लिया है जिसकी सूचना स्थानीय रौनापार थाने पर दी गई मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हम सभी पीड़िताएं मांग करती है की मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच करने के लिए थानाध्यक्ष रौनापार को निर्देशित किया जाए मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन