#बरेका में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया#

दिनांक 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातःकाल 7:00 बजे से लेकर 7:45 बजे तक बनारस रेल इंजन कारखाना में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बरेका परिसर में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कराया गया। बरेका अधिकारी क्लब में श्री संजय कुमार शर्मा, प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र में बरेका कर्मशाला, एम.ए.-। में कार्यरत वरिष्ठ तकनीशियन-विद्युत श्री सरोज कुमार सिंह एवं बरेका कर्मशाला टूल रूम में कार्यरत वरिष्ठ तकनीशियन-फिटर श्री विवेकानंद पंडित ने इन्टर कॉलेज में योगाभ्यास कराया ।

बरेका अधिकारी क्लब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के.श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक-लोको श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक-मुख्यालय श्री संजय कुमार मिश्रा, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. श्री नीरज जैन, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू एवं श्री राजेश कुमार, डी.बी.एम. श्री विजय प्रकाश कुमावत, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राज कुमार गुप्ता, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव के साथ ही समस्त विभागाध्यक्ष अधिकारीयों एवं उनके परिवार जनों सहित लगभग 100 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अतिरिक्त बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र पर प्राचार्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री एम.ए.अंसारी के अतिरिक्त 100 से अधिक संख्या में कर्मचारी प्रशिक्षक, प्रशिक्षु तथा बरेका इंटर कॉलेज में प्राचार्य श्री अशोक कुमार माहेश्वरी सहित समस्त अध्यापक 150 की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित रूप से योग आसन किया।

इसके साथ ही साथ रेल सुरक्षा बल बैरक में सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में 105 सुरक्षा बल के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। आज की कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के सदस्यों, एस.सी.-एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारी, बरेका के पुरुष एवं महिला कर्मचारियों के साथ सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों एवं परिवारजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जिससे हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। योग से हमारे अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्य कुशलता में वृद्धि होगी, जिससे सभी रेल कर्मचारी एकजुट होकर उत्पादन लक्ष्य को पूरा ही नहीं बल्कि लक्ष्य से अधिक रेल इंजनों का निर्माण कर नई बुलंदियों को प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन श्री अमलेश श्रीवास्तव ने किया।
मतदाता तौफीक खान