#आजमगढ़ में चार की मौत: एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी कार, महिला ने लगाई फांसी; विभिन्न हादसों में सात घायल#

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को सुबह आजमगढ़ जा रही कार धनपतगंज थाना क्षेत्र में आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में कार पर सवार युवक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यूपीडा कर्मियों की मदद से कूरेभार सीएचसी में भर्ती कराया गया।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरा दुल्हन गांव निवासी मो. सागिल गुरुवार को सुबह कार से लखनऊ से आजमगढ़ जा रहा था। कार पर उसके गांव के ही मो. अशरफ, मो. खालिम, ओवैद अब्दुल्ला, अमुद अब्दुल्ला, माज अब्दुल्ला भी सवार थे। करीब पौने आठ बजे कार धनपतगंज थाना क्षेत्र में पहुंची थी, तभी अचानक कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गए। कार पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पर यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को हलियापुर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया।
ट्रक के धक्के से बाइक सवार बेटी की मौत, मां घायल
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास एक बाइक को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बाइक सवार मां-बेटी और बेटा सड़क पर गिर पड़े। मां और बेटी ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बाइक चला रहा बेटे को मामूली चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरदह थाना क्षेत्र के बऊवांपार गांव निवासी शुभम गोड़ (20) पुत्र रणजीत बृहस्पतिवार को अपनी मां अनीता देवी (50) और अपनी बड़ी बहन रीना गौड़ (24) के साथ निजामाबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे था।

वह निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। धक्का इतना तेज था कि बाइक करीब 20 फीट आगे जा गिरा। हादसे में शुभम की बहन रीना और उसकी मां अनीता ट्रक की चपेट में आ गई।

ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया। रीना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनीता का दोनों पैर कुचल गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल रीना और शुभम को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक रीना दो भाइयों में सबसे बड़ी थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज में एक युवक खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया। परिजन सुबह उठाने गए तो मृत अवस्था में मिला। सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज गांव निवासी घनश्याम विश्वकर्मा (38) पुत्र स्व. बेचुलाल बुधवार की रात खाना खाने के बाद छत पर सोने चला गया।

सुबह छह बजे लगभग परिजन जगाने गए तो वह मृत अवस्था में मिला। मृतक के बाएं पैर में कुछ काटने के निशान था। पत्नी किरण देवी नौ साल पहले ही उसका साथ छोड़ चुकी है। मृतक तीन भाई और तीन बहन में तीसरे नंबर पर था।
विवाहिता का संदिग्ध परिस्थियों में फंदे पर लटका मिला शव
सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में बुधवार की रात एक महिला का ससुराल में संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया।

सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी पूनम (35) पत्नी प्रकाश का मायका मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहुरपुर गांव में है। उसके मौत की सूचना मिलते ही काफी संख्या में मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मृतका के भतीजे चंद्रभान ने बताया कि उसकी बुआ और फूफा में पहले से भी झगड़ा होता था।

प्रकाश शराब पीकर मारपीट करता था। इसी में विवाद बढ़ा था। बीती रात करीब 9:45 बजे मृतका के देवर डब्बू ने उसके मायके कॉल करके बताया कि उसकी भाभी ने फांसी लगा ली है। मायके से परिजन जब ससुराल पहुंचे तब देखा कि पूनम का शव घर के बाहर रखा था और रस्सी काट कर रखी गई थी।

अंदर कमरे में दिखाया तो वहां बांस था लेकिन वहां पर फांसी का कोई निशान नहीं था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम हुआ। भतीजे चंद्रभान ने बताया कि सूचना देने वाला देवर भी मोबाइल बंद करके फरार है। पोस्टमार्टम हाउस भी केवल आरोपी पति के दादा पहुंचे हैं। घर के बाकी सदस्य फरार हैं।

टोल प्लाजा के पास पलटा ऑटो, एक की मौत
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा टोल प्लाजा के पास गुरुवार की शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर बाजार से एक ऑटो सवारी लेकर रानी की साराय की तरफ जा रहा था।

जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव निवासी पंकज श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र लाल 45 की गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।