रानी की सराय। बंदरों के हमले से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वाले लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग पखवाड़े भर से कस्बे में बंदरों ने उत्पात मचा रखा था। बंदरों के काटने से 8 लोग जख्मी हो गए है। यही नहीं आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में बंदरों के होने के कारण किसानों की फसल भी उनके द्वारा नष्ट की जा रही है। बंदरों ने कस्बे में लोगों के मकान के छतों पर कपड़े को फाड़ दे रहे हैं। पीएचसी रानी की सराय के चिकित्साधिकारी कैप्टन डा. मनीष तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह काफी संख्या में लोग पीएचसी आए, इन्हें बंदरों ने काटा था। सभी को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। बंदारों के हमले में घायल सतीश कुमार, धीरज, जयप्रकाश, राजेंद्र, सुशीला, अनुष्का, माही, शिवाली आदि रहे।