#बेटे का शव उठने से पहले मां ने भी तोड़ा दम, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम#

बेटे के मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेटे के मौत के दूसरे दिन मां की भी मौत हो गई। दो दिन के भीतर दो मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। कुंडा हरनामंगज रेलवे स्टेशन के समीप एक बाग में 17 जून की दोपहर एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला था। पुलिस ने पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल होने के बाद पीरानगर गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र अमृतलाल कुंडा कोतवाली पहुंचा और शव की पहचान अपने चाचा मोहन लाल 50 पुत्र विदेश्वरी प्रसाद के रूप में की। उसने पुलिस को चाचा का मानसिक संतुलन ठीक नही था वह एक माह पहले घर से निकले हुए थे। तब से गायब थे। उनकी खोजबीन की जा रही थी। मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण मोहनलाल की शादी नहीं हुई थी। बेटे के मौत जानकारी होने पर मां चंद्रकली 95 पत्नी विंदेश्वरी प्रसाद की भी बुधवार की सुबह मौत हो गई। मां बेटे के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक की हुई पहचान
कोतवाली क्षेत्र के भदरी के समीप मंगलवार की शाम करीब आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति सडक के किनारे घायल अवस्थ में मिला था। जानकारी होने पर पहुंची एम्बुलेंस उसे उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। उधर जानकारी होने पर पहुंची पुलिस घायल युवक की पहचान कराने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान हथिगवां थाना क्षेत्र के बाकर अली का पुरवा बिसहिया निवासी बृजभान सिंह 48 पुत्र शिव मंगल सिंह के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहा पर इलाज के दौरान बुधवार की भोर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।