#आजमगढ़ 2 दिन पहले जिला महिला अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने किया बरामद एक महिला हुई गिरफ्तार#

आजमगढ़ जनपद के जिला महिला अस्पताल में एक नवजात बच्ची को 4 जून 2024 की रात में एक व्यक्ति द्वारा उठा ले जाया गया परिजनों को भनक तक नहीं लगी। गोरखपुर जनपद के गोला थाना अंतर्गत जफ्ती गांव में ब्याही 22 वर्षीय रंजना पाल पत्नी विजयपाल अपने मायके जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में अपने पिता लालचंद पाल के घर डिलीवरी से 15 दिन पूर्व आई हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे परिजनों द्वारा जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया जहां 6 दिन पूर्व ऑपरेशन से प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया।उसे ऊपर के वार्ड में रखा गया था जहां उसके अलावा चार-पांच प्रसूतियां और भी थी सोमवार की रात सीसीटीवी कैमरा में दिखा कि 2:30 बजे के लगभग एक व्यक्ति बाइक से गेट पर पहुंचा और बाइक खड़ी कर अंदर वार्ड में गया सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ गार्ड उस व्यक्ति को मरीज का अटेंडर समझ कर कोई पूछताछ नहीं किया कुछ टाइम बाद सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि एक व्यक्ति टी-शर्ट और हाफ चढ़्ढा पहने हुए वार्ड से बच्ची को हाथ में लेकर एक गमछे में लिपेटकर वापस बाहर चला गया।

वार्ड में प्रसूति के अटेंडर तथा दूसरे मरीजों के अटेंडर भी नींद में होने की वजह से देख नहीं पाए कुछ समय बाद जब प्रसूता की नींद खुली तो बच्ची नदारत मिली उसने शोर मचाना शुरू कर दिया वार्ड के सभी लोग उठे और बच्ची को ढूंढने लगे इतने में अस्पताल के गार्ड तथा स्टाफ भी मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना अस्पताल के अधीक्षक को दी गई। सूचना मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी और इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। और उसके भाई चंदन पाल द्वारा शहर कोतवाली में बच्ची चोरी होने के खिलाफ तहरीर दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। शहर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पांडे द्वारा दो टीमों का गठन किया गया और लगभग 200 सीसी कैमरों की निगरानी की गई जहां से अभियुक्ता की पहचान सरोज उम्र 28 वर्ष पुत्री हंसराज निवासी ग्राम मातनपुर थाना कंधरापुर के रूप में हुई जिसे उसके घर मातनपुर से गिरफ्तार कर अपह्वत बच्ची को बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि वह सूरज कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महजू निवासी बरईपुर थाना कंधरापुर के साथ लगभग 6 वर्षों से रिलेशनशिप में है जिसे एन आई एस (स्पोर्ट्स कोच) की पढ़ाई हेतु करीब ₹300000 की आवश्यकता थी इसीलिए अभियुक्ता ने अपने साथी सूरज कुमार वह अन्य लोगों के साथ मिलकर भोर में अस्पताल से बच्ची चोरी किए थे तथा बच्ची को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश सूरज द्वारा की जा रही थी। बरामद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया तथा इस मामले में अभियुक्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके माननीय न्यायालय चालान किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अमित खरवार