#बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र का नोमानी परिवार ने सलेमपुर सीट से सपा से निर्वाचित हुए सासंद रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी जी को जीत की मुबारकबाद दिया#

सलेमपुर लोकसभा सीट से सपा के सासंद बने रामाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी जी को तीरनई खिजरीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोएब नोमानी ने अपने ग्राम सभा वासियों के तरफ से बधाई दी।

खबर 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा तिरनई खजीरपुर से है जहा तिरनई खिजीरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शोएब नोमानी ने 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर सीट से 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सपा के प्रत्याशी सांसद रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी की जीत पर सभी गांव वासियों के तरफ से बधाई दी।

लोकसभा 2024 चुनाव में 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर सीट से इंडिया गठबंधन सपा के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी ने लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी दो बार के सासंद रविन्द्र कुशवाहा की हैट्रिक पर इंडिया गठबंधन ने पावर ब्रेक लगा कर जनता की आवाज़ मज़लुमों की आवाज़ दलितों की आवाज़ और संविधान को बचाने के लिए बन गए सांसद बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र का नोमानी परिवार ने कहा की जनता और सरकार की गलत नीतियों के बिच का था जिसे जनता ने नकारते हुए उनकी गलत नीतियों पर आखिरी कील ठोक दिया है और रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी को अपना मत देकर उन्हें संसद में पहुंचाया।

बलिया जिले में राजनीत में मजबूत पकड़ रखने वाला नोमानी परिवार ने सलेमपुर सीट से सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी जी के चुनाव जीतने पर कहा की ये जनता की जीत है हम नोमानी परिवार सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को बधाई देते हैं।

वही सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए जैसे ही घोषणा हुई की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी जी चुनाव जीते वैसे ही नोमानी परिवार ने लोगों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया और कहा की ये लोकतंत्र व संविधान की जीत है।

संवादाता मोहम्मद सुफियान