


71लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर सीट से सपा के सासंद बने रामाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी को प्रधान सियाराम यादव ने फुल माला पहनाकर जीत की मुबारकबाद दिया।

ख़बर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से है जहा बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर गुलौरा के ग्राम प्रधान सियाराम यादव ने इंडिया गठबंधन सपा के सलेमपुर सीट से निर्वाचित हुए सासंद रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी जी के आवास बलिया सिंकदरपुर मार्ग स्थित करीमगंज पहुंच फुल माला पहनाकर जीत की मुबारकबाद देते हुए नज़र आए।
चैनपुर गुलौरा के ग्राम प्रधान सियाराम यादव ने कहा की ये जीत सलेमपुर की जनता जनार्दन की जीत है ये जीत संविधान की जीत है।
इस मौके पर मौजूद रहे मुन्ना यादव सपा नेता बेल्थरा रोड विधानसभा उपाध्यक्ष।
संवादाता मोहम्मद सुफियान
