#लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल व नामदेव पब्लिक स्कूल द्वारा पाँच दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया गया#
News9 भारत
👉 लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल व नामदेव पब्लिक स्कूल द्वारा पाँच दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया गया
गंगोह लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल व नामदेव पब्लिक स्कूल द्वारा पाँच दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया गया। आचार्य अरुण कुमार ने पहले दिन योग क्रिया के साथ स्वस्थ शरीर के बारे में विस्तार से बताया।
नामदेव पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय योग एवं चिकित्सा शिविर शुभारंभ मुख्य अतिथि कुंवर शेखर बिजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्यदेव पांडेय, डॉ. कुशाग्र गोयल, अरविंद कपूर, रुचि राजपूत ने महर्षि पतंजलि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ऋषि कल्प आश्रम चंद्रबनी देहरादून के संस्थापक आचार्य अरुण कुमार ने पंच दिवसीय सत्र के प्रथम दिवस पर योग क्रिया के साथ स्वस्थ शरीर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एक सुंदर मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही उन्नत हो सकता है। स्वस्थ शरीर वाला प्राणी ही अपनी व समाज की उन्नति कर सकता है। स्वस्थ समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। योग भारतवर्ष की एक अनूठी पहचान है। जिसको सारे विश्व ने स्वीकारा है और 21 जून को योग दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। आयुर्वेद पर उन्होंने बताया कि विश्व को चिकित्सा पद्धति प्रदान करने वाली चिकित्सा सेवा भारत से शुरू हुई। विश्व के प्रथम सर्जन सुश्रुत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दिमाग का ऑपरेशन किया। उनके साथ सहयोगी टीम में राजेश, देवरंजन, ओजस्वी वर्मा आदि रहे। मंच संचालन पंकज वर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक विवेक वर्मा एवं सचिन शर्मा रहे। कार्यक्रम संयोजक विवेक वर्मा व सचिन शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया और 5 दिन के शिविर में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की सभी से अपील की। इस अवसर अनेक लोग मौजूद रहे।