#बलिया सनातन पाण्डेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं#

संजीव सिंह बलिया। इंडिया गठनधन के उम्मीदवार सनातन पाण्डेय आज बैरिया विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों ग्रामसभा मे सम्पर्क किए इस दौरान लोगो से आशीर्वाद और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मैं एक साधारण परिवार का सदस्य हू मै आम आदमी की समस्याओं से भली भाती परिचित हूं। आज लोगो के सामने महंगाई बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या हैं।
द्वाबा की भूमि क्रांतिकारियों की भूमि हैं जब जब सत्ता निरंकुश हुई हैं इसी इलाके ने आगे बढ़ कर निरंकुश सरकार के खिलाफ नेतृत्व किया हैं आज देश का लोकतंत्र संकट में हैं युवा बेरोजगारी से कराह रहे हैं किसान अपनी समस्याओं से परेशान हैं।
सनातन पाण्डेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं सरकार बनते ही अग्निवीर योजना समाप्त की जायेगी,देश के हर गरीब को 10किलो अनाज दिया जाएगा महिलाओं के खाते में 100000 एक लाख रुपया नगद दिया जाएगा। युवाओ को रोजगार नही तो 8500 रूपया बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बलिया में मेडिकल कालेज की स्थापना निश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश अंचल,तारकेश्वर मिश्र,दशरथ यादव, शैलेश सिंह, शामू ठाठुर, कृष्ण बिहारी गोड आदि उपस्थित रहे।