#भजन गायिका को पति ने मकान की तीसरी मंजिल से फेंका…मौत, चश्मदीद बेटी को लेकर अस्पताल से भागा आरोपी#

कानपुर में शराब के लिए रुपये न देने पर एक युवक ने गुरुवार देर रात भजन गायिका पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। परिजनों ने घायल गायिका को हैलट पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौका पाकर आरोपी पति घटना की चश्मदीद छह साल बेटी को लेकर अस्पताल से भाग निकला। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

हरबंशमोहाल पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले सिक्योरटी गार्ड शिव कुमार शर्मा की बेटी सपना तिवारी उर्फ नीलम (35) भजन गायिका थी। उसी के साथ मंडली में म्यूजिक का सामान लाने ले जाने का काम करने वाले नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी राहुल तिवारी से 14 साल पहले विवाह हुआ था। शादी के कुछ समय बाद सपना को राहुल के शराब का लती होने की जानकारी मिली।

सपना की कमाई पर निर्भर हो गया था राहुल
इसके बाद भी सपना ने ससुराल नहीं छोड़ा। दोनों के एक बेटा समर और बेटी शौर्या हुई। बच्चों के बड़े होते-होते राहुल ने काम करना छोड़ दिया और वह पूरी तरह से पत्नी सपना की कमाई पर निर्भर हो गया। पिता ने बताया कि राहुल सपना से शराब के लिए रुपये मांगता था और न देने पर लाठी, डंडे और बेल्ट से पिटाई करता था। गुरुवार को राहुल ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर पहले सपना को पीटा।

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद मकान की तीसरी मंजिल से फेंक दिया। चीख सुनकर राहुल का छोटा भाई अंकित घर से बाहर आया, तो खून से लथपथ सपना को आनन फानन हैलट पहुंचाया। यहां डॉक्टरों के सपना को मृत घोषित कर दिया। इस बीच राहुल घटना की चश्मदीद बेटी को लेकर अस्पताल से भाग गया। शिव कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

छह महीने पहले हुआ था समझौता
पति की पिटाई और जलालत से परेशान सपना 6 महीने पहले मायके आकर रहने लगी थी। सपना के चाचा अनिरुद्ध ने बताया कि उन्होंने सपना से आईजीआरएस में शिकायत भी कराई थी। इसका समझौता हरबंश मोहाल थाने में हुआ था। इसके बाद भी राहुल ने सपना पर जुल्म ढाना बंद नहीं किया। अक्सर वह सपना को गोली मारने की धमकी देता था और मारपीट करता रहता था।

गुरुवार को मायके गई थी सपना
पिता शिवकुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ही सपना बेटे समर के साथ मायके आई थी। दोपहर में पिता को खाना बनाकर खिलाया और शाम को बेटे को नाना की देखभाल करने के लिए छोड़ गई थी। अपना मोबाइल भी बेटे के पास ही छोड़ गई।

बेटा बोला- पापा बेल्ट से पीटते थे मम्मी को
बेटे समर ने बताया कि होली पर पापा ने मम्मी को बेल्ट से इतना पीटा था कि मम्मी तीन दिन तक बिस्तर से नहीं उठी थीं। आए दिन शराब के लिए रुपये न देने पर पापा मम्मी को पीटते थे। हम लोग मना करते थे तो हमें भी पीटते थे। एक बार आयरन (प्रेस) मार दिया था।

नातिन को भी जान का खतरा
शिव ने बताया कि उनकी नातिन शौर्या घटना की चश्मदीद है। उसने हैलट में डॉक्टरों को बताया था कि पापा ने कैसे मम्मी को पीटा और तीसरी मंजिल से फेंक दिया। कहा कि हत्यारोपी राहुल उनकी नातिन को भी अपने साथ ले गया है और वह उसे भी नुकसान पहुंचा सकता है।